Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सिर्फ Steroids अकेला Black fungus का कारण नहीं.

इस कोरोना महामारी के कहर से न जाने कितने लोग इस दुनिया को छोड़ चले और भारत के कई राज्य मैं इसने कहर मचा दिया है, सब यही आस लगा रहे है की कब इस मुसीबत से निजात पाई जाएगी पिछले साल से ज्यादा इस साल इस कहर ने तबाही सी मचा दी कभीOXYGEN का कहर तो कोरोना के बड़ते मामले, इसी बीच एक और नई बीमारी ने दस्तक दी है BLACK FUNGUS (mucormycosis), 

इस बीमारी ने पहले कोरोना मरीजो पर हमला करा, कोरोना के साथ साथ BLACK FUNGUS भी  तबाही का रूप लेने लगा है.इस बीमारी से भी कई लोग घर्सित होने लगे है अपनी जान भी गवा रहे है ये देख कर राज्य सरकारों ने इस बीमारी को मह्मारी घोषित कर दिया है. ऐसी महामारी के बारे मैं हर कोई जानना चाहता है की कैसे इस बीमारी से बचा जा सके

Black Fungus के लक्षण

मुकरमैक्सिस BLACK FUNGUS  के लक्षण पहले कोरोना मरीज पर देखा गया जो पहले शरुआती तौर पर नाक पर दर्द होना नाक मैं भारीपन, गालो पर सूजन होना, मुह के अन्दर फंगस का पैच और पलक का सूजना, ऐसी कोई लक्षण अगर हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.




BLACK FUNGUS कुछ नए करण 

जैसे जैसे दिन निकल रहे है BLACK FUNGUS मैं नई नई जानकारी सामने आ रही है पहले ये कहा गया था की Steroids के ज्यादा इस्तेमाल से BLACK FUNGUS पनप रहा है अब एक और नई जानकारी सामने आई है की सिर्फ ज्यादा Steroids लेने से किसी को BLACK FUNGUS नहीं होता है.

पहले कहा जा रहा था की की जिन COVID मरीजो को STEROIDS  ज्यादा मात्रा मैं दिया गया था उन मरीजो को BLACK FUNGUS INFECTION का ज्यादा खतरा था. लेकिन STEROIDS  ही अकेला इस बीमारी का जिम्मेदार नहीं है, अब नई जानकारी के मुताबिक इस बात पर जोर दिया जा रहा है की  हमे साफ़ सफाई पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि साफ सफाई पर न ध्यान देने पर BLACK FUNGUS INFECTION को फैलने मैं मदद मिलती है. 




एक्सपर्ट ये दावा कर रहे की इस महामारी की दौरान देश मैं जिस तरीके से OXYGEN  को मरीजो तक पहुचाया जाता रहा है उस वजह से भी BLACK FUNGUS INFECTION  का खतरा पनप सकता है. बताया जा रहा है की जब देश मैं कोरोना के मामले तेजी से बड़ने शरु हुए थे और पुरे भारत मैं OXYGEN  की DEMAND बड़ने लगी थी तब OXYGEN CYLINDER  की कमी और उसके लिए अफरा तफरी मैं CYLINDER  की साफ़ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया था. कई बार CYLINDER DISINFECT (कीटाणु रहित) भी नहीं किया जाता था इन्ही वजहों से पुरे भारत मैं BLACK FUNGUS  का खतरा पैदा हुआ है.




जानकारी के मुताबिक BLACK FUNGUS  हर स्थान मैं है ऐसी कोई जगह नहीं है जहा BLACK FUNGUS न हो चाहे वो मिटटी हो,पेड़ या सडा हुआ खाना, और तो और ये AIR CONDITIONERS के ड्रीप पैन या कैसी भी गंदगी वाली जगह से BLACK FUNGUS  कही से भी फ़ैल सकता है, जाने माने एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर दे रहे है की इस वक़्त जिस तरह का माहोल है हमे साफ़ सफाई और क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए साथ ही साथ एंटी फंगल ड्रग का भी सेवन जरुरत से ज्यादा नहीं करना चाहिए ये भी खतरनाक साबित हो सकते है और STEROIDS  का लेना भी HEALTH के लिए खतरनाक है वो भी अधिक मात्र लेने पर, अपने सेहत का ध्यान रखे अगर आप को शुगर की प्रोब्लम है तो अपने शुगर को नियंत्रित रखे.

इस महामारी के वक़्त आप से बस यही अपील करता हूँ की आप घर पर रहे हो सके तो घर पर भी मास्क पहने.


घर पर रहिये सुरक्षित रहिये


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तराखंड जा रहे तो कुछ बातो को जान लीजए.