Total पद 334 होंगे, जिसकी परीक्षा जुलाई महीने मैं होगी, सभी उम्मीदवारो का चयन परीक्षा द्वारा होगा।
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की अधिसूचना जारी
Airforce ने Airforce Common Admission Test (AFCAT) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है
और तो और इस आधार पर Flying Branch और Ground duty मैं Technical और Non technical दोनों तरह के Candidates का चयन Commision Officer के तौर पर किया जाएगा।
वैसे ये परीक्षा साल मैं दो बार ली जाती है पहली परीक्षा फरवरी महीने मैं और दूसरी परीक्षा जो ली जाती है वो अगस्त के महीने मैं होती है. और इस बार यह परीक्षा जुलाई महीने मैं ली जा रही है।
1st June से आवेदन शुरू होंगे.
1st June से भर्ती के लिए आवेदन लिए जायेगे और इस आवेदन की आखरी Date 30 June रखी है. इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक Candidates को आवेदन करना होगा।
इसमें जो 306 पद है वो NCC Special Entry के है और 28 पद जो है वो metrology Entry के लिए है।
इस परीक्षा मैं बैठने के लिए 250 आवेदन शुल्क देना होगा, Candidates का चयन Test और Physical Test के आधार पर किया जायेगा।
Age Limit
इस परीक्षा मैं बैठने वालो की उम्रसीमा 20 साल से 26 साल रखी गई है। जबकि एंट्री फ्लाइंग ब्रांच के लिए 24 साल रखी गई है। Selection के बाद उम्मीदवारों का वेतन 56100 रुपये से लेकर 110700 रूपये के बीच होगा।
अगर आपका Interest है तो आपको आवेदन करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ