ब्लॉग या वेबसाइट बनाने से पहले सबसे बड़ी दिक्कत सभी को यही होती है की डोमेन कहा से और कैसे ख़रीदे और शुरआत मैं बहुत लोग यही विचार करते है की डोमेन कहा से खरीदना चाहिए और एक सही डोमेन किस कंपनी से लेना बहुत जरुरी है तो आज मैं अपने पहले आर्टिकल मैं आपको इसी बारे मैं बताना चाहता हूँ,
सबसे पहले आपको ये जानना जायदा जरुरी है की डोमेन क्या है और कितने प्रकार के होते है क्यों की डोमेन के टाइप अलग अलग होते है जिसे जानना बहुत जरुरी है।
डोमेन कहा से ख़रीदे
इंटरनेट मैं डोमेन खरीदने के लिए आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जिसमे से बहुत से वेबसाइट मैं आपको बहुत ही कम रुपए मैं डोमेन उपलब्ध हो जायेगा ऐसे ही मैंने भी ऐसी एक कंपनी डोमेन ख़रीदा है और आप भी ख़रीद सकते है ऐसी एक कंपनी है Big Rock जहाँ आपको सस्ते डोमेन उपलब्ध हो जायेगे।
वैसे तो डोमेन आप कही से भी खरीद सकते है लेकिन BIG ROCK से मुझे अच्छा अनुभव मिला है, अगर कोई प्रॉब्लम आये तो कस्टमर केयर से आप संपर्क कर सकते है और आपके प्रॉब्लम का सलूशन करते है वो भी हिंदी मैं जहा आपको बिलकुल भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा, इनकी कस्टमर केयर सर्विस टॉप क्लास की है तो चलिए सीखते है कैसे डोमेन खरीदा जाता है।
Domain कैसे ख़रीदे
सबसे पहले आपको BIG ROCK की वेबसाइट को ओपन करना होगा (BIG ROCK) फिर आपको वहा अपना एक अकाउंट बनाना होगा बिना अकाउंट के आप Domain नहीं खरीद सकते साथ ही साथ आपके पास डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग होना जरुरी है, अगर ये सब चीज़े आपके पास है तो आप आसानी से डोमेन खरीद सकते है.
चले फिर शुरू करते है domain को खरीदना,
1 . सबसे पहले आपको वेबसाइट ओपन करते ही Sign up पर क्लिक कर के अपना अकाउंट बनाना होगा
![]() |
Sign Up पर क्लिक कर के अपना अकाउंट बनाए |
5 . Checkout पर क्लिक कर के ADD TO CART करे
6 . ADD TO CART कर के फिर Duration (अवधि )सेलेक्ट कर के नेक्स्ट कर दे।
फिर अपने अकाउंट की डिटेल्स डाल कर (डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग ) की सुविधा के अनुसार खरीद ले
step by step फॉलो कर के बिलिंग डिटेल्स डाले पेमेंट मेथड सेलेक्ट कर के place your order पे क्लिक कर के पेमेंट करे.
तो आप इस तरह bigrock से domain को खरीद सकते है अगर आपको खरीदने मैं दिक्कत आती है तो कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है.
0 टिप्पणियाँ