Home Loan और Car Loan लेने
का विचार बना रहे है तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। RBI के प्रमुख ब्याज दरों में बदलाव न
करने पर लोन सस्ता होने की उमीद खत्म हो गई है। केंद्रीय बैंक RBI के मुताबिक रेपो रेट मैं कोई
बदलाव नहीं किये है उसे 4 फीसदी
पर स्थिर रखा गया है। रिवर्स रेपो रेट भी पहले की ही तरह 3.35 फीसदी पर बना रहेगा।
RBI
के रेपो घटाने मैं लोन भी सस्ता हो जाता है और जब RBI रेपो रेट बढता है तो लोन भी
महंगा हो जाता है.
RBI ने कोई Repo
Rate
मैं कोई बदलाव नहीं किये है इससे लोन महंगा होने की उम्मीद कम है. RBI
हर दो महीने मैं Repo
Rate
का Review
करता है. Repo
Rate
वो Rate
है जिस से अन्य बैंक RBI
से उधार लेते है. जितने भी बैंक है उनके लोन की दर Repo Rate पर
निर्भर करता है.
Covid19
महामारी के चलते लोगो का रुझान fix Deposit
करने मैं है इससे बैंको के पास बड़ा मौका है साथ ही RBI
ने प्रमुख ब्याज दरो मैं कोई बदलाव नहीं करे जो भी Fix
Deposit
Saving
नहीं है बल्कि Emergency
Fund
के नाम से की जा रही है. इन सबसे बैंको को फयदा है क्यूंकि उनके पास ये Request
स्वय आ रही है. बैंक इस Liquidity का इस्तेमाल अच्छे से कर
सकता है जैसे MSME
को लोन दे कर, Home
Loan
और Business
Loan
को देकर और उनकी दर को कम कर सकते है
MCLR में कटौती (Marginal Cost Lending Rate)
सरकारी बैंक
लगातार MCLR मैं कटौती
कर रहे है जिससे Home loan और Car loan के Rate सस्ते हो
गए है.
Punjab National Bank Recently MCLR मैं कटौती
की है 0.05 % घटाकर 7.30
% कर दी है. ये सभी ब्याज दर 1 June 2021 से प्रभावी हुए है. 6 महीने और तीन
महीने की अवधि के लिए MCLR मैं 0.10 %
कटौती की गई है और इस कटौती के बाद Interest Rate 7% और 6.80 % होगी। एक दिन, MCLR में एक महीने और तीन की अवधि तक
कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Canara
Bank ने ब्याज दर रिवाइज की
Canara Bank ने MCLR और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को रिवाइज कर दिया है। नई दरें मई 2021 से लागू हैं। बैंक के मुताबिक Home Loan
पर
महिलाओं के लिए RLLR 6.90 फीसदी और अन्य के लिए 6.95 फीसदी है। Four Wheeler के साथ कृषि कार्य के लिए इस्तेमाल
होने वाले लोन की दर 7.35 फीसदी और Two Wheeler वाहनों के लिए यह दर 9.05 फीसदी है। Education के लिए भी ये लोन की सुविधा है अलग-अलग Sceame के तहत यह लोन 6.90 फीसदी से 8.90 फीसदी के बीच है। (Courtesy Danik Jagran)
0 टिप्पणियाँ