अगर आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको ये जानना जरुरी है की उत्तरखंड मैं जो भी टूरिस्ट आ रहे है उनके पास RT -PCR की रिपोर्ट होना जरुरी है।
बिना RT -PCR रिपोर्ट के आपको आगे जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
साथ ही मौसम खराब होने के कारण उत्तराखंड मैं भरी भूस्खलन हो रहे है ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच भारी भूस्खलन हुए है जिसके कारन दो दो दिन तक रस्ते बंद कर दिए जा रहे है।
अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग कर के उत्तराखंड जाना चाहे रहे है तो आपको बताना चाहता हूँ की दिल्ली से उत्तराखंड की कोई बस नहीं जा रही है।
आपको कौशाम्बी गाजिआबाद से बस लेनी होगी, उत्तर प्रदेश से भी बस सीधी उत्तराखंड नहीं जा रही है। UP Delhi बॉर्डर से चलने वाली बसे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर तक जायेगी,
UP , उत्तराखंड बॉर्डर पहुंच कर उत्तराखंड परिवाहन की बस लेनी होगी।
मेरी सलाह यही है की अगर ज्यादा जरुरी है तो ही यात्रा करे.
0 टिप्पणियाँ