Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

UN AGENCY की चेतवानी, कोरोना महामारी के कारण और बेढ़गा बेरोजगारी का संकट।




(International Labour Organization) अंतरराष्टीय श्रम संगठन द्वारा बुधवार को पेश की गई रिपोर्ट मैं रोजगार पर महामारी के प्रकोप से विस्तारपूर्वक बताया गया है। संयुक्त राष्ट एजेंसी (UN Agency ) ने बताया की रोजगार व राष्ट्रीय आय  के आकड़ो मैं सभी देश पीछे हो गए है।


 

रिपोर्ट के मुताबिक इसका असर अगले साल भी देखा जायेगा और 20 करोड़ लोगो का बेरोजगार होने की आशंका है. 

अभी तक 10.8  करोड़ कामगार लोग गरीब या तो अत्यंत गरीब के Category  मैं आ चुके है। इस त्रासदी से हर कामगार व्यक्ति इस महामारी से प्रभावित हुआ है। 

संयुक्त राष्ट्र की श्रम एजेंसी अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन ( ILO ) की रिपोर्ट मैं  ये कहा गया है की इस महामारी से रोजगार बाजार पर बहुत गहरा असर पड़ा है और ये दिक्कत आने वाले कुछ साल तक बनी  रहेगी।

रिपोर्ट के अनुसार महामारी के वैश्विक संकट से दुनिया भर मैं जो बेरोजगारी समस्या उत्पन हुई है उससे  2021 मैं  7. 5 करोड़ तक पहुंच जाएगी और 2022 मैं यह 2. 3 करोड़ होगी। 

रोजगार और कामकाज के घंटे के कमी से भी बेरोजगारी का संकट और बढ़  जाएगा। रिपोर्ट मैं  यह भी कहा गया है की कोरोना महामारी अगर नहीं आता तो दुनिया मैं 30 करोड़ नए रोजगार लोगो के लिए उपलब्ध होते।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तराखंड जा रहे तो कुछ बातो को जान लीजए.