Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Twitter ने संघ प्रमुख मोहन भगवत के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाया


संघ प्रमुख मोहन भगवत के Twitter Account  से  वैरिफिकेशन ब्लू टिक हटा दिया गया है यह सिर्फ मोहन भगवत के ट्विटर अकाउंट से  ही नहीं इससे पहले उपराष्टपति वेंक्यानायडू के अकाउंट से भी ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया था जिस पर आपत्ति जाहिर की गई उसे फिर से बहाल भी कर दिया गया। 

संघ के और सदस्य सह कार्यवाह सुरेश जोशी, सुरेश सोनी,अरुण कुमार के भी वैरिफिकेशन ब्लू टिक हटा दिया गए है जिससे सरकार ने ट्विटर से जवाब माँगा है. 

अभी तक Twitter ने जो जवाब दिया वो संतोषजनक  नहीं है. Twitter का कहना है की ये अकाउंट काफी समय से login नहीं हुए थे जिस वजह से ये टिक हटाया गया है. लेकिन इसमें कई ऐसी दलील है की ऐसे कई अकाउंट है जो कई समय से Login नहीं हुए है फिर भी वो वैरिफ़िएड है। 

इंतजार रेहगा की ट्विटर इस पर क्या जवाब देता है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तराखंड जा रहे तो कुछ बातो को जान लीजए.