Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सरकार Travel Guidelines, जाने से पहले जान ले नई Guidelines

कोरोना महामारी से Tourism Sector ज्यादा प्रभवित हुई है। इस महामारी की दूसरी लहर के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने सारे बोर्डेर बंद कर दिए थे. दोनों राज्यों मैं सख्त lockdown लगा दिया गए थे। 

Tourism Sector के द्वारा दोनों राज्यों को राजस्व मिलता है और कोरोना की महामारी से इस सेक्टर मैं ज्यादा मार पड़ी है जिसके चलते आर्थिक रूप से दोनों राज्यों ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। 

कोरोना के मामलो मैं गिरवाट आने और Vaccination Campaign  शुरू होने से lock down  खुलने लगे है। अन्य राज्य की Tourist छुट्टियों के लिए अब पर्यटक पहड़ो मैं जा सकते है। लेकिन राज्य सरकार ने Travel Guideline जारी करी है। 



Himachal Pradesh सरकार द्वारा Guidelines 

हिमचाल प्रदेश जाने वाले पर्यटक को 72 घंटे पुरानी RT - PCR Covid 19 Negative लानी होगी। 

राज्य मैं प्रवेश के लिए E - Pass प्राप्त करने के लिए हिमचाल प्रदेश की Covid Pass Portal पर अन्य आवश्यक Documents के साथ ये Covid रिपोर्ट भी जमा करवानी होगी। 

होटल मैं भी आपको Covid Report दिखानी होगी। 

हिमचाल प्रदेश के पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग ने भी एक सर्कुलर जारी  किया है जिसमे कुछ नियम बताये गए है। 

सर्कुलर के अनुसार होटलो मैं Banquet Hall, Swimming Pool, Auditorium, Assembly बंद रहेंगे। 

Uttrakhand सरकार द्वारा जारी Guidelines 



उत्तराखंड 15 जून तक Lock Down रहेगा, फिर उसके बाद सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कुछ छोटी दुकाने और बाजार खुल सकेंगे।  उत्तरखंड सरकार ने अभी तक Hotel, Restaurant और Resort खोलने की इजाजत नहीं दी है।  

उत्तरखंड जाने वाले पर्यटक को अपनी RT -PCR Negative Report दिखानी होगी। लेकिन गढ़वाल से कुमाऊं जाने वाले  लोगो के लिए कोई रिपोर्ट दिखाना आवयश्क नहीं है और बहार से आने वाले पर्यटक को राज्य सरकार की Smart City के Web Portal मैं अपना Registration करवाना जरुरी है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तराखंड जा रहे तो कुछ बातो को जान लीजए.