आज दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 7 जून से 50 % फीसदी पर दिल्ली को ओड इवन रूल के मुताबिक खोलने की बात कही।
बीते कुछ दिनों से कोरोना के Positive Case कम आने लगे है , इस तर्ज मैं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 50 % फीसदी पर दिल्ली को अनलॉक करने का फैसला लिया, ये फैसला क्या सही है या गलत मैं इस बारे मैं बस यही कहना चाहता हूँ की सरकार जो भी करती है शायद सोच समझ कर करती है,
आज देश मै कितने लोग ऐसे है जो अपनी नौकरी खो चौके है पिछले साल से अब तक 97 प्रतिशत परिवार की आय घट गई है। एक आंकलन से पता चला है की मई महीने मैं बेरोजगारी दर 12 प्रतिशत रही जो अप्रैल मैं 8 प्रतिशत थी। इसका मतलब लगभग 1 करोड़ लोगो को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा.
कोविद जैसे महामारी से बचाना साथ ही देश मैं फैलती बेरोजगारी दोनों ही बहुत बड़ी महामारी है। इसी बीच दिल्ली का 50 % खुलना जीवन की फिर से एक शुरुआत है. लेकिन Expert का कहना है की कोरोना की तीसरी लहर आएगी क्या दिल्ली सरकार इस महामारी के लिए तैयार है। अमेरिका मैं तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. दूसरी लहर की पिक मैं आने से कुछ हफ्ते पहले जैसे दिल्ली मैं ऑक्सीजन को लेकर जो मारामारी थी उससे कई लोगो ने अपने परिजनों को खो दिया ज़िंदगी फूटपातो मैं साँस ले रही थी। बस मैं यही चाहता हु ऐसा न हो ये मंजर दुबरा न देखना पड़े। हमे भी एक अच्छे नागरिक कर्तव्य के साथ govt के guideline को Follow करना होगा 2 गज की दुरी बना के रखनी होगी। जिससे हम इस महामारी से लड़ सके और कई ज़िंदगी बचा सके।
0 टिप्पणियाँ