Delhi Unlock 2. 0 मैं और भी छूट दी गई है 7 जून से सभी बाजार ऑड-ईवन के मद्दे नजर खोले जायेगे, जिसके साथ मेट्रो को भी 50% फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जायेगा.
बीते 24 घंटे मैं कोरोना के करीब 400 केस आए है और पाजिटिविटी रेट भी करीब 0.5 रह गया है।
- निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते है। और जरुरी सामान की दुकाने रोजाना खोले जायेगे।
- सरकारी ऑफिस मैं ग्रुप A ऑफिसर 100 % और नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे.
जो भी जरुरी सेवाएं है उसमे 100 % कर्मचारी काम कर सकते है।
- ECommerce की डिलीवरी चालू रहेगी.
- जो शो शॉप स्टैंड अलोन है अथवा जरुरी सामान की दुकान रोजाना खुलेंगे.
- मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विशेषज्ञों से बात करी है और एक्सपर्ट के अनुसार 37000 पिक के लिए तैयार होना है।
- एक पीडिएट्रिक टास्क फाॅर्स का गठन किया गया है जो ये तय करेगी की कितने ICU बेड होने चाहिए, उसमे बच्चो के लिए कितने बेड होने चाहिए और किस तरह के बेड होने चाहिए.
0 टिप्पणियाँ